Thursday, August 21st 2025

नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी की अभिनव पहल, नगर निगम ऋषिकेश में लगाया गया स्वास्थ्य जाँच शिविर

नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी की अभिनव पहल, नगर निगम ऋषिकेश में लगाया गया स्वास्थ्य जाँच शिविर
ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस में विशेष रूप से पर्यावरण मित्रों एवं कूड़ा देने वाले  रैग pickers का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य  परीक्षण शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शांति प्रपंन राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश तथा उनकी चिकित्सा टीम का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। शिविर का उद्घाटन सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार द्वारा रिबन काटकर किया गया । यह अभिनव पहल  नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा सफाई कार्य में लगे हुए पर्यावरण मित्रों एवं कूड़ा बीनने वाले लोगों के स्वास्थ्य को देखकर किया गया है। सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत तथा चंद्रकांत भट्ट के साथ ही समस्त कर्मचारी संगठन नगर निगम ऋषिकेश शिविर में उपस्थित हैं। आने वाले दिनों में कर्मचारियों के हित एवं कल्याण में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।