Friday, January 10th 2025

डीएम सविन बंसल का अभिनव प्रयास हो रहा हैं साकार, आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर में विशेष विशेषज्ञ बच्चों को खेल-खेल में सीखा रहे हैं अक्षर ज्ञान

डीएम सविन बंसल का अभिनव प्रयास हो रहा हैं साकार, आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर में विशेष विशेषज्ञ बच्चों को खेल-खेल में सीखा रहे हैं अक्षर ज्ञान
  • डीएम सविन बंसल का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम।
  • डीएम का भिक्षावृत्ति उन्मूलन माइक्रो प्लांन से बच्चे शिक्षण में रुचि दिखाकर, भर जीवन का उड़ान।
  • आधुनिक इनोसेटिव  केयर शेल्टर में विशेष विशेषज्ञ बच्चे को खेल-खेल में   सीखा रहे हैं  आक्षर ज्ञान।
  • आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर बच्चों की खेल सामग्री, फर्नीचर आदि उपकरण से हो रही हैं विकसित।
  • देहरादून में अब  भिक्षावृति से संलिप्त बच्चों के सपनों को लगने लगे हैं पंख, हाथों  से  गई कटोरा, आई पुस्तक।
  • इनोसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे क्रिया-कलाप, शिक्षा, मनोरंजन की शिक्षण में दिखा रहे है दिलचस्पी ।
देहरादून :  जिलाधिकारी सविन बंसल का अभिनव पहल, बच्चों की सपनों को साकार करने में जुटी है, साधुराम इंटर कॉलेज आधुनिक इनोसेंटिव केयर सेंटर में आए दिन यहां बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्वांगीण विकास हेतु उपकरण सामग्री आदि से विकसित हो रहे हैं। बच्चों की रुचि बड़ा रही हैं सर्वांगीण विकास की उड़ान। साधुराम इन्टर कालेज में बनाए गए आधुनिक इनोसेटिव केयर  शेल्टर में बच्चे खेल-खेल में आखर ज्ञान सीख रहें, तथा अच्छी बात यह है कि अब बच्चें अन्य बच्चों की भांति खेल गतिविधि एवं चित्रकला के साथ ही पठन-पाठन में दिलचस्पी दिखाने लगे है।
जिलाधिकारी सविन बंसल का अभिनव प्रयास अब रंग लाते दिख रहें। जहां डीएम ने सड़क पर घूमते बच्चों के लिए आधुनिक इनोसेटिव सेल्टर बनावाकर भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को पढाई एवं खेल गतिविधि से जोड़ने हेतु माइक्रो प्लान के तहत बच्चों को मुख्यधारा में लाने का प्रसास किया जा रहा है तथा यह प्रयोग अब सफल भी होता दिख रहा है। बच्चें मनोरंजन एवं ख्ेाल गतिविधि के साथ ही पठन-पाठन के साथ ही विभिन्न स्कूली एक्टीविटी में रूचि लेने लगे हैं।