Home उत्तराखण्ड युवा ओलंपिक से पहले भारतीय स्की टीम इटली रवाना

युवा ओलंपिक से पहले भारतीय स्की टीम इटली रवाना

by Skgnews

ज्योतिर्मठ। भारतीय शीतकालीन खेलों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आगामी युथ ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन और देश का परचम लहराने के लक्ष्य के साथ 15 सदस्यीय भारतीय स्की टीम बुधवार को विशेष प्रशिक्षण के लिए इटली रवाना हो गई।

टीम का नेतृत्व उत्तराखंड के अनुभवी कोच अजय भट्ट कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में यह दल यूरोप की बर्फीली ढलानों पर 21 दिनों का गहन और विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेगा, जहां खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक तकनीकों और प्रतिस्पर्धात्मक बारीकियों से रूबरू कराया जाएगा।

इस टीम में देश के विभिन्न हिमालयी राज्यों की प्रतिभाओं का सुंदर समन्वय देखने को मिल रहा है। दल में उत्तराखंड से 7 खिलाड़ी, हिमाचल प्रदेश से 4 और जम्मू-कश्मीर से 4 होनहार स्कीयर शामिल हैं। विशेष रूप से देवभूमि उत्तराखंड की उभरती खिलाड़ी मेहक कावन से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।

यह प्रशिक्षण शिविर न केवल खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाएगा। भारतीय स्की टीम का यह विदेशी प्रशिक्षण अभियान युवा ओलंपिक में देश की मजबूत उपस्थिति की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

related posts