Home उत्तराखण्ड लोकसभा निर्वाचन मतगणना के दृष्टिगत 04 जून को उत्तरकाशी शहर का यह रहेगा ट्रैफिक प्लान …………

लोकसभा निर्वाचन मतगणना के दृष्टिगत 04 जून को उत्तरकाशी शहर का यह रहेगा ट्रैफिक प्लान …………

by Skgnews
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 04 जून को उत्तरकाशी शहर का ट्रैफिक प्लान 
  1. भटवाड़ी की तरफ से आने वाले समस्त वाहन तेखला-माण्डो-तिलोथ बैण्ड- जोशियाडा होते हुये इन्द्रावती पार्किंग में पार्क होंगे। यात्रा वाहन भी इसी रूट का प्रयोग करते हुये मनेरा, बडेथी बायपास मातली होते हुये प्रस्थान करेंगें।
  2. मानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को भी तिलोथ बैण्ड- जोशियाडा होते हुये इन्द्रावती पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
  3. बडकोट धरासू बैण्ड की तरफ से आने वाले यात्रा वाहनों हेतु रुट बडेथी, ज्ञानसू, मेन बाजार गंगोरी से होते हुये  भटवाडी, हर्षिल  गंगोत्री रहेगा, जबकि इस रुट से दैनिक कार्यों से उत्तरकाशी बाजार आने वाले लोकल वाहन को गैस गोदाम तिराहा से जोशियाड़ा मोटर पुल होकर ट्रक यूनियन पार्किंग/इन्द्रावती पार्किंग में पार्क किया जायेगा। 
  4. राजनीतिक कार्यकर्ताओ एवं मतगणना ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन रामलीला ग्राउण्ड मे पार्क किये जायेगें, जहां से वह कोर्ट रोड या विश्वनाथ चौक होते हुये पैदल मतगणना स्थल/ ड्यूटी स्थल तक पहुंचेगें।
  5. मतगणना स्थल के बाहर बैरियर प्वाईट, सिंघल तिराहा, विश्वनाथ चौक, डी०एम० आवास व गणेश गोस्वामी तिराहा रखे गये हैं। चारो बैरियर प्वाइंटो से किसी भी प्रकार के वाहन को अन्दर नहीं जाने दिया जायेगा।  सिंघल तिराहा से सिर्फ आपातकालीन/अस्पताल जाने वाले वाहनो को छोडा जायेगा जो मरीज को अस्पताल छोड कर वापस रामलीला ग्राउण्ड में पार्क होगें।
  6. सर्विस बसों व आवश्यक सेवा के वाहनों पर यह यातायात प्लान लागू नहीं है, उनके लिये रुट प्लान पूर्व की भांति यथावत रहेगा।सभी वाहन चालकों व स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि लोक सभा चुनाव- 2024  “मतगणना” के मध्यनजर उक्त यातायात प्लान का पालन कर, शान्ति, कानून तथा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने में पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।
 

related posts