Home उत्तराखण्ड कोटद्वार में कलालघाटी और आसपास कई लोगों को कुत्ते ने काटा, एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने वालों की लगी भीड़

कोटद्वार में कलालघाटी और आसपास कई लोगों को कुत्ते ने काटा, एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने वालों की लगी भीड़

by Skgnews

कोटद्वार : कलालघाटी में एक कुत्ते ने आठ लोगों को काटा है। वहीं आसपास के क्षेत्रों में भी कुत्तों ने छह लोगों को काटा है। इस दौरान बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए पीड़ितों की लाइन लगी रही। दूसरी तरफ पागल हो चुके एक कुत्ते को भीड़ ने डंडों से मार डाला। कल मंगलवार को भाबर में कलालघाटी के उदयरामपुर क्षेत्र में एक कुत्ते आठ राहगीरों को काटा। लोगों का कहना था कि पागल हो चुके कुत्ते ने आठ लोगों को काटा। इसके अलावा आसपास अन्य जगहों पर लावारिस कुत्तों ने कई राहगीरों को काटकर घायल कर दिया।

related posts