कोटद्वार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे 08 गिरफ्तार

कोटद्वार : सघन चेकिंग अभियान के दौरान कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग कर रहे 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।नाम पता सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले
- जितेंद्र कुमार पुत्र शिवचरण नाथ, निवासी- रिखणीखाल
- पंकज पुत्र जगत सिंह, निवासी- तड़ियाल चौक कोटद्वार
- विजय पुत्र वी0 प्रसाद, निवासी- तड़ियाल चौक कोटद्वार
- साजिद पुत्र जमीर अहमद, निवासी- आम पड़ाव कोटद्वार
- रोहित नेगी पुत्र हीरा सिह नेगी, निवासी- लालपानी कोटद्वार
- अंकित सिंह पुत्र शुमिल कुमार, निवासी- लालपानी कोटद्वार
- सूरज सिंह पुत्र मेहरबान, निवासी- रिखणीखाल
- धर्मेन्द्र सिंह पुत्र आनन्द सिंह, निवासी- रिखणीखाल