Friday, January 24th 2025

ज्वालापुर : प्राथमिक विद्यालय में एडवोकेट रीमा शाहीम एवं कोतवाली पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक, नशे के खिलाफ व यातायात नियमों की दी जानकारी

ज्वालापुर : प्राथमिक विद्यालय में एडवोकेट रीमा शाहीम एवं कोतवाली पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक, नशे के खिलाफ व यातायात नियमों की दी जानकारी
ज्वालापुर : हरिद्वार में आज पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। डीजीपीअशोक कुमार और एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय ज्वालापुर में एडवोकेट रीमा शाहीम और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा छात्रों को नशे के खिलाफ जानकारी दी गई साथ ही यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही बताया की अपने गली मौहल्ले में किसी भी अंजान व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति देने से पहले उसका पुलिस सत्यापन अवश्य देख लें, जिससे बाहर से आकर अपराध करने वालों पर लगाम लग सके। छात्राओं को बताया की सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचे और बिना जान पहचान किसी से भी अपनी निजी जानकारी साझा न करे। इस दौरान महिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी, रवि, रीता, रोहित और शौकीन मौजूद रहे।