Wednesday, January 8th 2025

नागरिक सुरक्षा कोर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या एक की मासिक बैठक आयोजित, वार्डनों द्वारा दिए गये महत्वपूर्ण सुझाव

नागरिक सुरक्षा कोर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या एक की मासिक बैठक आयोजित, वार्डनों द्वारा दिए गये महत्वपूर्ण सुझाव
देहरादून : निदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड,देहरादून केवल खुराना के कुशल नेतृत्व,पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु आज 24 जनवरी 2024  को श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 01  की मासिक बैठक आयुष चन्देल, पोस्ट वार्डन के प्रतिष्ठान विरासत फार्म, अजबपुर कला देहरादून में सांय 04:00 बजे आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में  नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। साथ ही उक्त प्रशिक्षण एवं  बैठको को निरंतर चलाये जाने तथा आम जनता को नागरिक सुरक्षा से जोड़ते हुए अवैतनिक वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने का सुझाव वार्डनों द्वारा दिया गया।
 उक्त बैठक में उप प्रभागीय वार्डन संजय बिजल्वाण, आईसीओ रविन्द्र मोहन काला, आईसीओ भूपेंद्र सिंह चौहान, पोस्ट वार्डन आयुष चन्देल, उप पोस्ट वार्डन राजीव शर्मा, सेक्टर वार्डन डॉ. सतीश सिंह पिंगल, सेक्टर वार्डन रोहित गैरोला, सहायक उपनियंत्रक राजेश कुमार सोनकर एवं वैयक्तिक सहायक अब्दुल हमीद आदि उपस्थित रहे । अंत में उप प्रभागीय वार्डन संजय बिजल्वाण द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त कर उक्त मासिक बैठक का समापन किया गया।