शिक्षार्थी के शिक्षण में शिक्षक समाज की अहम भूमिका, घटती छात्र संख्या विकट समस्या और समाधान पर हुई चर्चा
रिखणीखाल । प्रखंड रिखणीखाल की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में शिक्षा, शिक्षक व शिक्षार्थी की भूमिका पर चर्चा हुई वक्ताओं ने अपने अपने सम्बोधन में शैक्षिक, सामाजिक परिदृश्य में इसकी महत्ता को स्वीकारते हुए उस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत समझी । शिक्षकों द्वारा सरकार से अपेक्षा की गई कि जितना प्रतिशत युवा वर्ग गांवों में शेष बचा है उसकी आजीविका के साधन उपलब्ध करवाये जाने के प्रयास किए जायें ताकि पलायन पर अंकुश लग सके।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अल्का नेगी, तदर्थ प्राथमिक शिक्षक समिति के सदस्य दीपक सजवाण, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगराण, जिला मंत्री मनीष राणा, ब्लॉक मंत्री महेंद्र जदली, सुखदेव, नैनीडांडा शिक्षक संघ के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेगी, मंत्री अजेश रावत, पंकज सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह, दिलबर शाह, डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी, पोखड़ा के अध्यक्ष संजय गुसाईं, पंकज जोशी, विजयपाल सिंह रावत, मोहन नेगी आदि शामिल रहे। द्वितीय सत्र में शिक्षक संघ निर्वाचन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर पंकज सिंह रावत, मंत्री पद पर दिलबर शाह तथा कोषाध्यक्ष पद पर बृजेश मोहन सुण्डली निर्वाचित हुए। गोष्ठी का संचालन रवीन्द्र सिंह ने किया।