Sunday, November 17th 2024

आईएचएमएस के छात्रों ने श्री सिद्धबली मंदिर परिसर में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

आईएचएमएस के छात्रों ने श्री सिद्धबली मंदिर परिसर में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान
 
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्‍पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज के मैनेजमेंट विभाग की ओर से स्‍वच्‍छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने कोटद्वार के प्रसिद्ध श्री सिद्धबली मंदिर परिसर और कार्बेट टाइगर रिजर्व के सार्वजनिक पार्क में सफाई अभियान चलाया। मंगलवार को मैनेजमेंट कोर्स के करीब 70 बच्‍चे कार्बेट टाइगर रिजर्व के स्‍वागत कक्ष के बाहर पार्क में पहुंचे। वन अधिकारियों की इजाजत के साथ पार्क में बिखरे प्‍लास्टि कचरे को एकत्र कर उसका मौके पर निस्‍तारण किया।  इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सिद्धबली पुल से लेकर पूरे मंदिर परिसर पर बिखरे कूड़े को एकत्र किया और देश विदेश से मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को सफाई का महत्‍व समझाया।
उन्‍होंने लोगों से कहा कि मंदिर पूरे देश की आस्‍था का केंद्र है, इसलिए मंदिर की स्‍वच्‍छता बनाए रखना सभी का कर्तव्‍य है। उन्‍होंने लोगों जागरुक करते हुए उनसे कूडे को इधर उधर न फेंकते हुए डस्‍टबीन का उपयोग करने की अपील की। श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्‍यक्ष डॉ जेपी ध्‍यानी ने छात्रों के चलाए गए स्‍वच्‍छता कार्यक्रम की प्रशंशा की। छात्रों ने मंदिर में पहुंचकर श्री सिद्धबली के दर्शन किए और भंडारा ग्रहण कर बाबा से जीवन में तरक्‍की की मन्‍नत मांगी। इस अवसर पर मैनेजमेंट विभागाध्‍यक्ष डॉ अश्वनि शर्मा, असिस्‍टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह जगवान, अजय प्राध्‍यापक, प्रदीप भट्ट, सुबोध केष्‍टवाल, ममता, दिव्‍या काला आदि मौजूद रहे।