Friday, March 21st 2025

आईएचएमएस के छात्र उत्‍तम का हुआ पांच सितारा होटल में चयन

आईएचएमएस के छात्र उत्‍तम का हुआ पांच सितारा होटल में चयन
 
कोटद्वार। इंस्‍टीट़़्रयूट ऑफ हास्‍पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज में होटल मैनेजमेंट की शिक्षा ले रहे छात्र उत्‍तम नेगी का चयन राजस्‍थान के एक पांच सितारा होटल के लिए हुआ है। छात्र के पांच सितारा होटल में नौकरी लगने पर छात्रों ने खुशी मनाई और संस्‍थान प्रबंधन ने खुशी जताई है। संस्‍थान के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि ध्रुवपुर कोटद्वार निवासी जगदीश सिहं नेगी और सुनीता नेगी के होनहार पुत्र उत्‍तम नेगी ने वर्ष 2020 में आईएचएमएस में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट में प्रवेश लिया था। वह पहले से ही पढने में होशियार रहा। संस्‍थान में शिक्षा लेते हुए अंतिम चौथे वर्ष संस्थान परिसर में 18 नवंबर को इंटरव्‍यू हुआ था। इस दौरान कई दौर के इंटरव्‍यू के बाद छात्र का चयन जयपुर राजस्‍थान के प्रतिष्ठित द ऑबरॉय राज विलास पांच सितारा होटल में सर्विस एसोसिएट के पद पर चयन हुआ है। चार दिसंबर को उसने होटल में अपनी ज्‍वाइनिंग दे दी है । डायरेक्‍टर एकेडमिक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि संस्‍थान में शिक्षा लेने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्‍य पाठ्यक्रम के साथ रोजगार परक शिक्षा भी दी जाती है। जिसके कारण कोर्स के अंतिम वर्ष के सभी छात्रों का संस्‍थान में आने वाली कंपनियों में आसानी से चयन हो जाता है।