Thursday, December 19th 2024

आईएचएमएस प्रबंधन और छात्र-छात्राओ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए रोपे 150 पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्‍प

आईएचएमएस प्रबंधन और छात्र-छात्राओ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए रोपे 150 पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्‍प
 
कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज प्रबंधन, प्राध्‍यापकों और छात्र छात्राओं ने 150 पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प लिया। कालेज के मैनेजमेंट विभाग की ओर से आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम का एमडी बीएस नेगी के पौधा रोपकर शुभारंभ किया। इसके बाद उनके मार्गदर्शन में छात्र छात्राएं और प्रध्‍यापक कालेज बीईएल रोड पर पहुंचे। उन्‍होंने सड़क के किनारे विभिन्‍न प्रकार के छायादार, फलदार और जड़ी बूटी के करीब 150 पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर एमडी बीएस नेगी ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन की कल्‍पना नहीं की जा सकती है। पेड़ पौधे हमें जीवन दायनी ऑक्‍सीजन देते हैं, जिससे जीव-जंतु जीवित रहते हैं। लेकिन, वर्तमान में जिस प्रकार पेड़ों को काटने का कार्य किया जा रहा है। जंगलों को काटकर वहां पर कंकरीट के भवन बन रहे हैं, जो पर्यावरण के लिए चिंताजनक है। पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने के कारण आज प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। धरती का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी, सर्दी और बारिश पिछले सभी रिकार्ड तोड़ रही है। इसी प्रकार अगर पर्यावरण की उपेक्षा की गई तो भविष्‍य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
उन्‍होंने छात्र छात्राओं और प्राध्‍यापकों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुकता फैलाने की अपील की। इस अवसर पर डायरेक्‍टर एडमिन ले. कर्नल बीएस गुसाईं (सेनि), ईडी अजयराज नेगी, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, प्रभारी डायरेक्‍टर एडमिन डॉ अश्‍वनी शर्मा, कंप्‍यूटर साइंस एचओडी अनुराग सेमवाल, एओडी होटल मैनेजमेंट पंकज कुकरेती, प्रध्‍यापक सुरेंद्र जगवान, सुबोध केष्‍टवाल, आशुतोषधर द्विवेदी, प्रदीप भट्ट, ममता समेत सभी प्राध्‍यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।