Thursday, December 26th 2024

गांव तक लोक सभा चुनाव से पहले पहुंचे सड़क, नहीं तो करेंगे मतदान का बहिष्कार

गांव तक लोक सभा चुनाव से पहले पहुंचे सड़क, नहीं तो करेंगे मतदान का बहिष्कार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के दादड के ग्रामीण बीते 25 वर्षों से सड़क की मांग को लेकर संघर्षरत है लेकिन वर्तमान तक उनकी मांग पर शासन और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी है कि यदि लोक सभा चुनावों से पूर्व गांव में सड़क निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो ग्रामीणों को मजबूरन चुनाव के बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

दादड के ग्रामीण सूरज कुमार, विपिन, अंकित, बाॅबी का कहना है कि आजादी के इतने साल बाद भी दादड के ग्रामीण पांच से छह किलोमीटर की पैदल दूरी नाप कर मुख्य सड़क मार्ग तक आने के लिए विवश है। उन्होंने कहा कि दादड गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए वर्ष 2021 में मासौं से रणकोट तोक तक डेढ किलोमीटर सड़क कटिंग कार्य भी आधा अधूरा किया गया है। उसके बाद से आगे का कार्य बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मासौं से उनके गांव पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने मांग की कि मासौ-कफलखेत-दादड-देवखाल मोटर मार्ग जो कि छह किमी है का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो आने वाले लोक सभा चुनाव में ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करने के लिए विवश होगें।