Sunday, February 23rd 2025

हरिद्वार : पंतद्वीप मैदान क्षेत्र में झोपड़ियों में लगी भीषण आग, कई जलकर राख

हरिद्वार : पंतद्वीप मैदान क्षेत्र में झोपड़ियों में लगी भीषण आग, कई जलकर राख

हरिद्वार: पंतद्वीप मैदान क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। घटना में सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ियों में रखा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। आग लगने का प्रारंभिक कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलती गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक अधिकांश झोपड़ियां जल चुकी थीं।

हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि झोपड़ियां एक-दूसरे से सटी हुई थीं, जिसके कारण एक झोपड़ी में लगी आग हवा के चलते तेजी से अन्य झोपड़ियों में फैल गई। इस वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।