हाई स्कूल में पास हुई छात्राओं का किया सम्मान
कोटद्वार । क्षेत्रीय जनता एवं शिक्षक अभिभावक संघ के तत्वावधान में राजकीय कन्या हाई स्कूल बसिंज्ञाना, डाडामंडी, विकासखंड द्वारीखाल में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने एवं सम्मान सहित उत्तीर्ण बालिकाओं को मुख्य अथिति जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनोद डबराल एवं विशिष्ट अतिथि पुणे महाराष्ट्र की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. सुजाता तोमर रावत ने एक सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाली छात्राओं में जिया हाईस्कूल 95.5 प्रतिशत, सिमरन हाईस्कूल 94.4 प्रतिशत, श्रुति हाई स्कूल 84 प्रतिशत, आकांक्षा हाई स्कूल 75 प्रतिशत, शाक्षी हाई स्कूल 74 प्रतिशत, महक हाईस्कूल 74 प्रतिशत, सुमिरन हाई स्कूल 70 प्रतिशत, कबिता हाई स्कूल 71 प्रतिशत रही । वहीं विद्यालय को लगातार दो बर्षो 2023 एवं 2024 में शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरुस्कार से सम्मानित किए जाने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु जोशी के साथ विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाली शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विनोद डबराल एवं विशिष्ट अथिति डॉ सुजाता ने विद्यालय के शिक्षिकाओं की मेहनत की प्रशंशा के साथ सम्मानित बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।