Friday, December 27th 2024

हिन्दी सप्ताह का हुआ समापन, आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं

हिन्दी सप्ताह का हुआ समापन, आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं
 
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में विगत 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर आईक्यूएसी तथा हिन्दी विभाग ने हिन्दी सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता के आयोजन के उपरान्त हिन्दी व्याख्यानमाला आयोजित की । जिसमें हिन्दी के विविध आयामों का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य प्रो. डॉ जानकी पंवार ने व्याख्यानमाला का आरम्भ करते हुए हिन्दी भाषा की समृद्धता पर प्रकाश डाला। इसके अन्तर्गत सर्वप्रथम 16 सितम्बर को हिन्दी विभाग की विभाग प्रभारी डॉ शोभा रावत ने हिन्दी के प्रयोग क्षेत्रों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया, तदंतर 18 सितम्बर को हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ कपिल थपलियाल ने हिन्दी भाषा और उसकी बोलियों पर जानकारी प्रदान की।
इसी क्रम में डॉ सुमन कुकरेती ने  20 सितंबर को हिन्दी भाषा और साहित्य के विकास का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया तथा डॉ विजया लक्ष्मी ने हिन्दी के विविध रूपों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम के अन्तिम पड़ाव में 21 सितम्बर को हिन्दी विभाग ने हिन्दी सप्ताह के अन्तर्गत हिन्दी कविता में राष्ट्रीय भावना विषय पर काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में भी महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं ने सोत्साह प्रतिभाग किया और राष्ट्रीय चेतना से ओतप्रोत कविताओं का गान  हुआ। काव्य प्रतियोगिता में अलफिशा ने प्रथम, लक्ष्मी ने द्वितीय, सोनम ने तृतीय स्थान तथा ज्योति सैनी, पंकज को सांत्वना की श्रेणी में रखा गया। इस अवसर पर डॉ प्रवीन जोशी, डॉ सुरेखा घिल्डियाल, डॉ मीनाक्षी वर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।