Thursday, December 19th 2024

हिंदी विभाग ने प्रसिद्ध साहित्यकार गौरा पंत शिवानी की जन्मशती पर हुआ स्मृति कार्यक्रम आयोजित

हिंदी विभाग ने प्रसिद्ध साहित्यकार गौरा पंत शिवानी की जन्मशती पर हुआ स्मृति कार्यक्रम आयोजित
 
जयहरीखाल। राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में प्राचार्य डॉ एलआर राजवंशी के निर्देशन में कला संकाय, हिंदी विभाग ने प्रसिद्ध साहित्यकार गौरा पंत शिवानी की जन्मशती पर नागार्जुन कक्ष में स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में छात्रा तनीषा रावत ने शिवानी का संक्षिप्त परिचय दिया। हिंदी विभाग प्रभारी उमेश ध्यानी ने शिवानी के रचनाकर्म पर प्रकाश डाला और शिवानी के संबंध में प्रो. पुष्पेश पंत का वक्तव्य ऑनलाइन माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिवानी के साहित्य को पढ़े जाने के आह्वान के साथ, रचनाकार को श्रद्धाञ्जली अर्पित की गयी। कार्यक्रम में मानसी, सानिया बानो, सोनिया, मोहित, शालिनी, रजनी आदि विद्यार्थी तथा डॉ कृतिका, डॉ अर्चना, डॉ वंदना, डॉ रेखा, डॉ नीना व डॉ वरुण सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित थे।