Saturday, January 18th 2025

भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा मनाया गया हिमालय दिवस

भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा मनाया गया हिमालय दिवस
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल के भूगोल विभाग द्वारा हिमालय दिवस मनाया गया । भूगोल परिषद के अन्तर्गत आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में पोस्टर (हिमालय की सांस्कृतिक विरासत संरक्षण), निबन्ध (हिमालय संरक्षण: चुनौतियाँ और अवसर) भाषण (हिमालय की जैव विविधता: खतरे और संरक्षण के प्रयास ) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शिवानी ने हिमालय की जैव विविधता पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के विषय में बताया । यशोदा द्वारा हिमालय की जैव विविधता के महत्व पर प्रकाश डाला गया । डॉ अजय रावत ने हिमालय पर ग्लोमिंग वार्मिंग के प्रभाव पर व्याख्यान दिया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. अर्चना नौटियाल ने उत्तराखण्ड में हिमालय के सामाजिक-सांस्कृतिक तथा आर्थिक महत्व पर जानकारी दी । इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  जियोग्राफीकल सोसाईटी ऑफ़ सेंट्रल हिमालय द्वारा हिमालय दिवस पर आयोजित वेबिनार में प्रतिभाग किया गया । हिमालय संरक्षण की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।