Saturday, December 28th 2024

राज्य विश्वविद्यालय में परीक्षा सुधार को लेकर के सरकार गंभीर, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए हैं परीक्षा व्यवस्था में सुधार के निर्देश, बेहतर परीक्षा संचालन के लिए राज्य विश्वविद्यालयों के मध्य श्रेष्ठ विश्वविद्यालय को मिलेगा 10 लाख की राशि का पुरस्कार

राज्य विश्वविद्यालय में परीक्षा सुधार को लेकर के सरकार गंभीर, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए हैं परीक्षा व्यवस्था में सुधार के निर्देश, बेहतर परीक्षा संचालन के लिए राज्य विश्वविद्यालयों के मध्य श्रेष्ठ विश्वविद्यालय को मिलेगा 10 लाख की राशि का पुरस्कार
  • बाईसेग -एन, गांधीनगर और समर्थ टीम दिल्ली  के  सहयोग से परीक्षा का ऑटोमेटेड सिस्टम किया जा रहा तैयार
  • सभी महाविद्यालयों को अधिकतम 07 नवंबर तक समर्थ पोर्टल भरवाने होंगे परीक्षा फॉर्म, 10 तारीख से डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र
  • समयबद्ध परीक्षा परिणाम जारी करने और प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूर्ण करने के लिए परीक्षा व्यवस्था को ऑटोमेटेड करने के हो रहे प्रयास
  • उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया की होगी ऑनलाइन ट्रैकिंग
  • प्रत्येक जनपद में होगा संग्रहण और मूल्यांकन केन्द्र, ऑनलाइन माध्यम से आवंटित होंगी उत्तरपुस्तिकाएं
  • समस्त शिक्षकों को अनिवार्य रूप से करना होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, अन्यथा होगी प्रतिकूल प्रविष्टि
  • परीक्षकों की होगी ऑनलाइन ट्रैकिंग, विलम्ब अथवा त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन पर होगी कार्यवाही
  • पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से ही भरना होगा भरना होगा छात्रों का मूल्यांकन अंक
  • छात्रों को मूल्यांकन के तुरन्त बाद पता ऑनलाइन माध्यम से पता चलेगा अपना अंक
  • हर विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को बेहतर ढंग से सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने वाले श्रेष्ठ तीन महाविद्यालयों  एवं शिक्षकों को सरकार करेगी पुरस्कृत

देहरादून : अपर सचिव उच्च शिक्षा डॉ. अशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज सचिवालय स्थित अपने कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते उक्त निर्देश दिए। इससे पूर्व अपर सचिव ने राज्य विश्वविद्यालयों के परीक्षा नियंत्रक एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सुधार की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। आज की बैठक में सहायक निदेशक उच्च शिक्षा एवं नोडल पीएम गतिशक्ति प्रो. दीपक कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार, नोडल समर्थ चमन कुमार, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, बाइसेग से प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर क्रुनाल, रीना प्रजापति, समर्थ नई दिल्ली से  तकनीकी विषेषज्ञ श्री नितिन उपस्थित रहे।