हल्द्वानी : प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हल्द्वानी का दौरा कर सैनिक परिवारों के बच्चों के लिए एक बड़ी सौगात की नींव रखी. रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर के पास प्रस्तावित 150 कमरों के आधुनिक छात्रावास के लिए चयनित 0.7 हेक्टेयर भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जमीन से जुड़ी सभी बाधाओं को एक सप्ताह के भीतर दूर किया जाए. यह छात्रावास न केवल आवासीय सुविधा देगा, बल्कि सैन्य परिवारों के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर की भूमिका भी निभाएगा.
भूमि विवाद सुलझाने के लिए एक सप्ताह की डेडलाइन
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने भूमि हस्तांतरण और अन्य औपचारिकताओं में हो रही देरी पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी तकनीकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए. मंत्री ने स्पष्ट किया कि सैनिकों के कल्याण से जुड़ी परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
संशोधित DPR और आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का प्लान
मंत्री जोशी ने कार्यदाई संस्था ‘मंडी परिषद’ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रावास निर्माण के लिए जल्द से जल्द संशोधित DPR तैयार की जाए. खास बात यह है कि इस परिसर में केवल रहने की व्यवस्था ही नहीं होगी, बल्कि मंत्री ने अधिकारियों को हॉस्टल के साथ-साथ एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं और कौशल विकास के लिए तैयार किया जा सके.
मुख्यमंत्री धामी करेंगे शिलान्यास
मीडिया से रूबरू होते हुए गणेश जोशी ने कहा, ‘हल्द्वानी में इस आधुनिक छात्रावास के निर्माण से हमारे वीर सैनिकों के बच्चों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण वातावरण मिलेगा.’ उन्होंने विश्वास जताया कि सभी विभागीय प्रक्रियाएं पूरी होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा.
स्थानीय लोगों की सुनी समस्याएं
निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों से भी मुलाकात की और उनकी जनसमस्याएं सुनीं. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.
मौके पर मौजूद रहे ये अधिकारी
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एडीएम विवेक, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रिटायर्ड कर्नल रमेश, डीएफओ ओपी तिवारी सहित सैनिक कल्याण विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

