Tuesday, January 21st 2025

चमोली : पूर्णा गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर 54 लोगों की हुई जांच

चमोली : पूर्णा गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर 54 लोगों की हुई जांच

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के पूर्णा गांव में  सोमवार को आयुष्मान योग्य मंदिर देवाल के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 54 लोगो के स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया और निशुल्क दवाइयां दी गई। शिविर में  योग और  आहार व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में डा, वर्षा कुनियाल, फार्मासिस्ट अधिकारी हरीश उनियाल, योग अनुदेशक भास्कर मिश्रा, स्नेहलता राणा, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, बलवंत राम मौजूद थे।