Home उत्तराखण्ड हरिद्वार : विजिलेंस ने 30 हजार रिश्वत लेते पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार, दरोगा फरार

हरिद्वार : विजिलेंस ने 30 हजार रिश्वत लेते पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार, दरोगा फरार

by Skgnews

हरिद्वार :  विजिलेंस ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए एक पीआरडी जवान को रंगे हाथों दबोचा। उसके साथ पंकज नाम का एक दरोगा भी मौजूद था, जो मौके से फरार हो गया। दरोगा की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के बहादराबाद की शांतरशाह चौकी में एक दरोगा मारपीट के मामले में FR (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस की टीम के मौके पर पहुंचते ही दरोगा वहां से फरार हो गया। जबकि दरोगा के सहयोगी पीआरडी जवान को विजिलेंस की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह भी जानकारी है कि पूछताछ करने के बाद विजिलेंस की टीम पीआरडी जवान को अपने साथ देहरादून ले गई। विजिलेंस ने दरोगा और पीआरडी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीआरडी जवान सुरेंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार दरोगा पंकज कुमार की तलाश की जा रही है।

related posts