Tuesday, April 1st 2025

हरिद्वार : RPF सिपाही ने ट्रेन से कटकर दी जान, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

हरिद्वार : RPF सिपाही ने ट्रेन से कटकर दी जान, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

हरिद्वार : रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के सिपाही अरविंद तोमर ने गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुई, जहां ट्रेन गुजरने के दौरान सिपाही का शव कटकर पटरी पर गिर गया। यह दृश्य देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया, और मौके पर चीख-पुकार शुरू हो गई।

सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (GRP) और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बागपत, उत्तर प्रदेश निवासी अरविंद तोमर के रूप में हुई, जो एक माह पहले ही हरिद्वार में तैनात हुआ था।

उनकी पत्नी भी आरपीएफ में तैनात हैं और फिलहाल रुड़की में कार्यरत हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।