Tuesday, November 19th 2024

हरिद्वार : भारत सरकार की टीम ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जिले में आयोजित विशेष लाभार्थी पंजीकरण कैम्पों का किया भ्रमण

हरिद्वार : भारत सरकार की टीम ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जिले में आयोजित विशेष लाभार्थी पंजीकरण कैम्पों का किया भ्रमण
 हरिद्वार : जनपद हरिद्वार में बहादराबाद, प्रथम  परियोजना के ग्राम सलेमपुर आंगनबाड़ी केन्द्र पर भारत सरकार की टीम के द्वारा पीएमएमवीवाई के वर्ष 2022 – 23 के छूटे हुए लाभार्थियों हेतु दो दिवसीय विशेष लाभार्थी पंजीकरण अभियान के तहत आयोजित कैंप का भ्रमण  किया गया।  कैंप में पात्र महिलाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरे गए। टीम के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से लाभार्थियों के पंजीकरण अपने सामने कराए गए। कैंप की गतिविधियों को टीम के द्वारा सराहा गया। इसके बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय, बहादराबाद 2 और निर्मल छावनी, आंगनवाड़ी केंद्र बाल विकास परियोजना, हरिद्वार शहर में आयोजित कैंपो का भी भ्रमण किया गया। भारत सरकार से टीम में  गुरिंदर सिंह, लारेंग पुई,  निदेशालय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग से राज्य नोडल अधिकारी आरती बलोदी के साथ टीम मेंबर विधु गुलाटी, सोनी, जनपद हरिद्वार से जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिद्वार सुलेखा सहगल, प्रभारी सीडीपीओ बहादराबाद – 1 प्रीति भण्डारी, सुपरवाइजर नीलम रावत, आंगनवाड़ी कार्यकत्री निर्देश, राखी, रीना, रूबी, निर्मल आदि लाभार्थी महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।