Monday, November 18th 2024

हरिद्वार : बैशाखी स्नान पर्व पर 13 जोन और 39 सेक्टर में बंटा शहर, ट्रैफिक डायवर्ट, ये है रूट प्लान

हरिद्वार : बैशाखी स्नान पर्व पर 13 जोन और 39 सेक्टर में बंटा शहर, ट्रैफिक डायवर्ट, ये है रूट प्लान

हरिद्वार: बैशाखी स्नान पर्व पर 13 अप्रैल से तीन दिन के लिए रूट डायवर्ट रहेगा। स्नान पर्व को शांति और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए एसएसपी ने ब्रीफिंग की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसएसपी ने पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टर में बांटा है।

शुक्रवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बैशाखी स्नान मेला पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैनात पुलिस बल को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि जनपद में लोकसभा की चुनावी तैयारियां भी चल रही हैं। इसलिए हमें काफी चुनौतियों का सामना करते हुए पर्व को संपन्न कराना है।

एसएसपी ने कहा वीकेंड होने के कारण स्नान में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिससे अपनी–अपनी जिम्मेदारियों पर कार्य योजना बनाते हुए अपने–अपने सर्किल में समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त करनी है। किसी चीज की कमी महसूस होती है तो पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर उसका समाधान कराएंगे।

ये रहेगा रूट प्लान

  • दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग।
  • दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, कोरकालेज, ख्यातिढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक, हरिद्वार, पार्किंग- अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू।

दूसरा पालन 

  • दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, कोरकालेज, ख्यातिढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, सर्विसलेन, सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा, बुढ़ीमाता, श्रीयंत्र पुलिया।

पार्किंग- बैरागी कैंप

  • दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, नगला इमरती अंडर पास, लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, एसएएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया।

पार्किंग- बैरागी कैंप

पंजाब-हरियाणा से आने वाले 

  • पंजाब- हरियाणा, सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344 होते हुए नगला इमरती, कोरकालेज, बहादराबाद बाइपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार।
  • पार्किंग- अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू।

नजीबाबाद से आने वाले 

  • छोटे वाहनों के लिए नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडी चौक।
  • पार्किंग- दीनदयाल, पंतद्वीप, चम गादड़ टापू।

देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले 

  • देहरादून, ऋषिकेश, नेपाली फार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा।
  • पार्किंग-मोतीचूर पार्किंग

नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहन

  • नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहन गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा, बैराज, हाईवे में बांये होते हुए फ्लाई ओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जाएंगे।

नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले 

  • नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) मंडावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुए लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुए जाएंगे।