Saturday, January 11th 2025

संदिग्ध हालत में पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मिला गुलदार का शव

संदिग्ध हालत में पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मिला गुलदार का शव

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी-रुद्रप्रयाग सड़क पर पोखरी के समीप रविवार को संदिग्ध अवस्था मे मृतक गुलदार शव मिला। अभी तक गुलदार की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर गुलदार के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग के रेंज नागनाथ वन दरोगा आनंद सिंह रावत ने बताया कि पोखरी-रूद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर गुलदार का शव पड़ा हुआ मिला है। जिसकी उम्र लगभग एक वर्ष की हो सकती है। गुलदार के शव को कब्जे मे ले लिया गया है और उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है ताकि उसकी मौत के कारणों का पता लग सके।