Wednesday, January 1st 2025

श्रीनगर : ग्लास हाउस वाली रोड के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

श्रीनगर : ग्लास हाउस वाली रोड के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

श्रीनगर : गढ़वाल जिले के श्रीनगर में विगत तीन-चार दिनों से एक नरभक्षी गुलदार ने छोटे बच्चों को निवाला बनाया था, जिसको देखते हुए गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट हरकत में आई और उन्होंने शीघ्र ही श्रीनगर के अलग- अलग जगह पर पिंजरे लगाए, जिसमें आज एक गुलदार जो बच्चों को निवाला बन रहा था, आखिरकार श्रीनगर ग्लास हाउस वाली रोड के पिंजरे में कैद हो गया है। कुछ दिन पहले सूरज नाम के लड़के तथा श्रीकोट में 04 वर्षीय अधीरा नाम की बालिका जो आंगन में खेल रही थी, गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। जिसको देखते हुए वन विभाग शीघ्र हरकत में आया और अलग-अलग जगह पर वन विभाग की टीम ने पिंजरे लगाये, आज सुबह ही एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।

वहीं गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट के प्रभागीय वनाअधिकारी (डीएफओ) स्वप्निल अनिरुद्ध का कहना है कि, उक्त गुलदार को शीघ्र नागदेव रेंज पौड़ी ले जाया जाएगा, उसके बाद मेडिकल के लिए भेज दिया जाएगा। डीएफओ गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट पौड़ी का कहना है कि इस बार जंगलों में दावानल अधिक होने से जंगली जानवर शहर की तरफ आ रहे हैं, जिससे सभी जनमानस अपनी सुरक्षा स्वयं करें, एवं अपने छोटे बच्चों को अधिक देर तक बाहर न छोड़ें।

वही नागदेव रेंज के वनाक्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी का कहना है कि श्रीनगर से लगे शहर श्रीकोट डांग आदि जगहों पर अभी भी पिंजरे लगे रहेंगे, और वन विभाग की टीम पूरी गस्त में रहेगी, क्योंकि अभी भी गुलदार की चहलकदमी हो सकती है। साथ ही श्रीनगर के सभी जनमानस से यह अपील की, कि अपने बच्चों को अकेले में ना छोड़े तथा समय पर अपने बच्चों को घर के अंदर ले जायें , जिससे बच्चों की सुरक्षा बनी रहे, क्योंकि अभी गुलदार और भी हो सकते है।