Friday, January 10th 2025

जीआरपी रुड़की ने रेलवे स्टेशन से अवैध चाकू से साथ बीरू को किया गिरफ्तार

जीआरपी रुड़की ने रेलवे स्टेशन से अवैध चाकू से साथ बीरू को किया गिरफ्तार
रुड़की/हरिद्वार :  जीआरपी रुड़की ने रेलवे स्टेशन से अवैध चाकू से साथ बीरू को गिरफ्तार किया हैं । चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक  संजय शर्मा, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप व कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु कीचैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान अभियुक्त बीरू पुत्र कालूराम निवासी- शक्ति विहार कॉलोनी, थाना गंगनहर, रुड़की को रेलवे स्टेशन रुड़की पर एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया । जीआरपी रूडकी ने धारा- 4/25 Arms Act में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0-522/19 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट
  2. मु0अ0स0-40/19 धारा-379,411 भादवि
  3. मु0अ0स0-45/23धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक संजय शर्म, प्रभारी चौकी जीआरपी रुड़की
  2. हे.का. विजय प्रताप
  3. कांस्टेबल वीरेंद्र