Friday, January 10th 2025

जीआरपी लक्सर ने रेलवे स्टेशन से चोरी के मोबाइल के साथ 01 को किया गिरफ्तार

जीआरपी लक्सर ने रेलवे स्टेशन से चोरी के मोबाइल के साथ 01 को किया गिरफ्तार
लक्सर : वादी आशुतोष पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम ढकना थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश द्वारा 22 सितम्बर 2023 को सोशल मीडिया के माध्यम से थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर के सरकारी मोबाइल नम्बर  9411112923 पर वादी ने सूचना दी कि वह जब 22 सितम्बर 2023 को  ट्रेन न. 13009 हावड़ा एक्स. मे  नजीबाबाद से हरिद्वार तक की यात्रा कर रहा था। उसका मोबईल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था । जिसके  सम्बन्ध मे एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया तथा वादी  द्वारा बताया गया कि  उसके पास रुकने का समय नहीं है जिस कारण वह थाने मे आने में असमर्थ है । थानाध्यक्ष एसआई ममता गोला द्वारा वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुये थाना हाजा पर सुसंगित धारा अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया ।
अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड तथा अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना स्तर पर थानाध्यक्ष GRP लक्सर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । जिसमे GRP लक्सर में टीम द्वारा 24 सितम्बर 2023 को अभियुक्त तोसिफ पुत्र मोसिन निवासी  अलीपुरा थाना नजीबाबाद जनपद  बिजनौर उम्र 19 वर्ष को चोरी गये माल के साथ रेलवे स्टेशन परसिर लक्सर से गिरफ्तार किया है । अभियुक्त से बरामदा मोबाइल के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध को रोकथाम में कमी आयेगी। मुकदमा वादी तथा पुलिस उच्चाधिकारीगणों तथा रेलवे प्रशासन द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण एवं मुकदमें से सम्बन्धित चोरी गये सामान की यथाशीघ्र बरामदगी कर पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में DCRB के माध्यम से जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

  • तोसिफ पुत्र मोशीन निवासी  अलीपुर  थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर उम्र 19 वर्ष

बरामद माल

  • 01 अदद मोबाईल फोन सैमसंग A 03S

पुलिस टीम

  • थानाध्यक्ष एसआई ममता गोला
  • अ.उ.नि. सुरेन्द्र रावत
  • है. कान्स. 26 दिनेश पंवार
  • का. सन्दीप कुमार
  • का. 15 छोटेलाल
  • का. मुनेश कुमार