Home उत्तराखण्ड पौड़ी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का भव्य समापन, विजेता युवा सांस्कृतिक दलों एवं प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

पौड़ी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का भव्य समापन, विजेता युवा सांस्कृतिक दलों एवं प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

by Skgnews
  • राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर पौड़ी में युवा महोत्सव का भव्य समापन
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण – सीडीओ गिरीश गुणवन्त
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी लोकपरंपराओं को जीवित रखने का माध्यम – नगर पालिका अध्यक्षा

पौड़ी : राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में प्रेक्षागृह पौड़ी में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का भव्य समापन किया गया। इस अवसर पर विजेता युवा सांस्कृतिक दलों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त व नगर पालिका परिषद पौड़ी की अध्यक्षा हिमानी नेगी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

नगर पालिकाध्यक्षा हिमानी नेगी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा महोत्सव जैसी सांस्कृतिक गतिविधियाँ हमारी लोकसंस्कृति को जीवित रखने के साथ-साथ नई पीढ़ी में सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता की भावना को भी प्रबल करती हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है, जिसे सही दिशा में प्रयोग कर समाज को नयी ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा समाज की रीढ़ हैं और उनकी सकारात्मक दिशा में भागीदारी से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है, जिससे उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सदैव युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी रचनात्मक क्षमता को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में यमकेश्वर की कशिश ने प्रथम, पौड़ी की कविता ने द्वितीय तथा पाबौ के श्रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता में पोखड़ा ने प्रथम, जबकि खिर्सू ने द्वितीय एवं पौड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लोकनृत्य प्रतियोगिता में पौड़ी ने प्रथम, खिर्सू ने द्वितीय और पोखड़ा ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह फोनिया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत, भगवान गुसाईं, मनोज कुमार, आदेश बहुगुणा, महेश राठौर, नितीश शैलानी आदि उपस्थित थे।

related posts