Wednesday, May 14th 2025

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल ने मनाया खादी महोत्सव

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल ने मनाया खादी महोत्सव
 
जयहरीखाल। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में शुक्रवार को महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के तत्वधान में खादी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ एसपी मधवाल ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया, साथ ही उन्होंने बताया  कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने खादी, हथकरघा हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग और अन्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने व आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक खादी महोत्सव की शुरुआत की है। पूरे देश में वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यकता है । हमारे प्रधानमंत्री ने खादी फॉर नेशन खादी फॉर फैशन का संदेश पूरे देश को दिया है। इस अवसर पर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने चित्र कला, स्लोगन, निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी   एएनओ डॉ पंकज कुमार ने बताया कि खादी महोत्सव भारत में एक महत्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम है । जो देश की सांस्कृतिक विरासत, स्थिरता और आत्मनिर्भरता के प्रति स्थायी प्रतिबद्धता का जश्न मनाता है । यह त्योहार खादी का उत्सव है जो हाथ से बुने हुए कपड़े हैं, जो भारत के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में एक अद्वितीय स्थान रखते हैं ।खादी केवल कपड़े का एक टुकड़ा नहीं है, यह आत्मनिर्भरता, टिकाऊ जीवन और आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत की स्वतंत्रता की खोज में एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में खादी का समर्थन किया । कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को खादी महोत्सव ई प्रतिज्ञा दिलाई गई । कार्यक्रम का संचालन डॉ वरुण कुमार ने किया । इस अवसर पर डॉ वीके सैनी, डॉ डीसी मिश्रा और डॉ विनिता देवी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।