देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पौड़ी जनपद स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम परिवर्तित कर अब स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) पौड़ी कर दिया गया है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा गुरुवार को औपचारिक शासनादेश जारी कर दिया गया।
सरकारी आदेश के अनुसार नाम परिवर्तन का निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा। विभागीय स्तर पर सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, ताकि कॉलेज से संबंधित शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं दस्तावेजी कार्यों में नया नाम शीघ्रता से समाहित किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में अंकिता भंडारी के माता-पिता से भेंट के दौरान यह स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने परिवार द्वारा प्रस्तुत मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था तथा कहा था कि न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री आवास में हुई मुलाकात के दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने प्रकरण से जुड़ी अपनी भावनाएं और अपेक्षाएं रखीं। मुख्यमंत्री ने पूरे संवेदनशीलता के साथ उनकी बात सुनी और आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर किए जाने को सरकार ने संवेदनशीलता और सामाजिक संदेश से जुड़ा कदम बताया है, जिससे न्याय, स्मृति और सम्मान का भाव जुड़ा हुआ है।

