गोपेश्वर : बी द चेंज यूथ क्लब ने पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क में चलाया सफाई अभियान
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जागरूक युवाओं की ओर से बी द चेंज यूथ क्लब बनाया गया है जिसके माध्यम से समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते है इसी कड़ी में रविवार को युवाओं की ओर से शहर में बने पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क में सफाई अभियान चलाकर वहां पड़े कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया।
मीनाक्षी, भीम सिंह का कहना है गोपेश्वर में विगत पांच माह पूर्व गोपेश्वर के जागरुक युवाओं की एक पहल पर यूथ क्लब “बी द चेंज” का गठन किया गया है, जो स्वैच्छिक रूप से गोपेश्वर में सामाजिक सरोकारों और लोकहितों को लेकर प्रतिबद्ध है। यह यूथ क्लब समाज में सामाजिक सद्भावनाओं और समानता के मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के विचार से गठित किया गया है। रविवार को यूथ क्लब के युवा सदस्यों ने शहर के पार्क में सफाई की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में नगर पालिका के सहयोग से पार्क में और बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए यूथ क्लब के सदस्य काम करेंगे। इस अवसर पर विवेक सोनी, नरेंद्र सिंह, कमल सिंह संदीप, भगत फरस्वाण, गौरव सिंह, विनय सिंह, आरती, अमित आदि शामिल थे।