Friday, January 24th 2025

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इतने पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इतने पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन

 

देहरादून : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग’ के रिक्त 19 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन संख्या-A- 4 / DR/DI / S-3 / 2023-24 दिनांक 16 सितम्बर, 2023 प्रकाशित किया गया है। उक्त विज्ञापन में उल्लिखित शैक्षिक अर्हता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों से प्रश्नगत पदों हेतु दिनांक 16 सितम्बर, 2023 से दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमात्रित किये जाते हैं।

यहां मिलेंगी जरुरी जानकरियां 

प्रश्नगत पदों हेतु इच्छुक/पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों/निर्देशों का नली-भांति अवलोकन कर लें। ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु अन्यर्थी [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रमुख तिथियां 

  1.  विज्ञापन प्रकाशन एवं ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 16 सितम्बर, 2023.
  2. ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर, 2023 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)