Monday, January 27th 2025

गुमखाल पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग में पलटी जीएमओयू की बस, सभी यात्री सुरक्षित

गुमखाल पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग में पलटी जीएमओयू की बस, सभी यात्री सुरक्षित
 
कोटद्वार । कोटद्वार थाना क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को चौकी दुगड्डा को सूचना प्राप्त हुयी कि फतेहपुर से लगभग 500 मीटर आगे गुमखाल पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस पलट गई है। जिस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी दुगड्डा सूरत शर्मा मय फोर्स के राहत एवं बचाव कार्य संबंधी उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस कार्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त बस में घायल व्यक्तियों को बस से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु दुगड्डा अस्पताल भिजवाया गया। बस संख्या UK15 PA-5252 थलीसैंण से कोटद्वार की तरफ जा रही थी जो करेखाल मोड़ पर अचानक सड़क पर पलट गई। बस के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटने से मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया था जिसे पुलिस टीम ने सुचारु रूप से वाहनों की आवाजाही हेतु खोल दिया है।