गोपेश्वर (चमोली)। गणतंत्र दिवस पूर्व बेला तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ में बच्चे खूब दौड़े। इस दौरान जीआईसी बैरागना के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दम दिखाया।
खेल विभाग के तत्वाधान में रविवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में बच्चों ने खूब दौड़ लगाई। अंडर 12 वर्ष बालकों की दो किमी दौड़ में जीआईसी बैरागना के अनमोल बिष्ट व प्रतीक बिष्ट ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय, उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के अंकुश ने तृतीय, जीआईसी बैरागना के प्रांजल बिष्ट चतुर्थ व नवजोत सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार प्रेम शान्ति गोपेश्वर के कुश बिष्ट व शारदा सुमन गोपेश्वर के विवेक को दिया गया। अंडर 14 वर्ष बालकों की तीन किमी दौड़ में जीआईसी बैरागना के कृष्णा बिष्ट ने प्रथम, जीआईसी गोपेश्वर के नितिन कन्याल ने द्वितीय, जीआईसी बैरागना के चिराग सिंह नेगी ने तृतीय, एसपीवीएम गोपेश्वर के कृष्णाकुमार ने चतुर्थ व जीआईसी बैरागना के नवनीत सिंह ने पंचम स्थान हासिल किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी ग्वाड-देवलधार के अभिनव सकलानी व केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर के पार्थ चमोला को मिला। अण्डर 17 बालकों की पांच किमी दौड़ में सुबोध विद्या मंदिर आयुष फरस्वाण ने प्रथम, जीआईसी माणा-घिघंराण के तनिष्क ने द्वितीय, केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर के विनय फरस्वाण व अभिनव ने क्रमशः तृतीय व चतुर्थ तथा जीआईसी गोपेश्वर के आशीष सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किया। बालक ओपन वर्ग की सात किमी दौड़ में पीजी कालेज गोपेश्वर के अर्जुन भारती ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना के रितुल परिहार ने द्वितीय, गोपीनाथ फिजिकल एकेडमी के विकास, मयंक व हिमाशुं राणा ने क्रमशः तृतीय से पचंम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अंडर 14 वर्ष की बालिकाओं की तीन किमी दौड़ में जीआईसी बैरागना की आरूषी नेगी ने प्रथम, जूहा घुडसाल की अंजलि रावत ने द्वितीय, प्रावि घुडसाल की प्रियंका ने तृतीय, केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर की प्रियांशी ने चतुर्थ व नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की सिया ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर की आरोही व जूहा घुडसाल की मानसी को दिया गया। अंडर 17 की बालिकाओं की की पांच किमी दौड़ में जीजीआईसी गोपेश्वर की हिमांशी व कोमल ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय, एनपीएस गोपेश्वर की जिया ने तृतीय, जीजीएचएस नैग्वाड की वैष्णवी ने चतुर्थ व जीआईसी डुग्री-मैकोट की बैबी ने पंचम स्थान हासिल किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार सुबोध विद्या मंदिर गोपेश्वर की अनामिका व जीजीआईसी गोपेश्वर की नाव्या को दिया गया। निर्णायकों में सुरेश बिष्ट, केसी पंत, कमल किशोर, गोपाल बिष्ट, रघुनाथ बुटोला, सुनीता कठैत, बबीता रावत, हेमा नयाल, शिवानी रावत, दिव्या कैलुखरा, संगीता नेगी, तनवीर अहमद, दिनेश बिष्ट, अतुल कुमार शामिल रहे। इससे पूर्व कन्या हाईस्कूल नैग्वाड की प्रधानाचार्य लता झिक्वाण ने दौड़ का शुभारंभ किया।
कोषाधिकारी राजीवकान्त तथा सहायक कोषाधिकारी सुरेश वर्मा ने अब्बल स्थान आए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने इस दौरान सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी रश्मि विष्ट ने कार्यक्रम में सहयोग पर स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान खेल विभाग से एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, देवेन्द्र सिंह, निखिल फरस्वाण,अनूप नेगी, ताजवर सिंह, संतोष कुमार, कीर्ति लाल, प्रदीप कुमार तथा विभिन्न विद्यालयों के टीम प्रभारी मौजूद रहे।

