Sunday, September 21st 2025

गौरीकुंड रेस्क्यू अपडेट : SDRF ने लापता 02 और शव किये बरामद, सर्चिंग अभियान जारी

गौरीकुंड रेस्क्यू अपडेट : SDRF ने लापता 02 और शव किये बरामद, सर्चिंग अभियान जारी
गौरीकुंड : विगत 03 अगस्त 2023 की रात्रि श्री केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता हुए लोगों की सर्चिंग के दौरान 05 शव पूर्व में बरामद कर लिए गए थे जबकि लापता अन्य लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन निरन्तर गतिमान है। आज 12 अगस्त को घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान मलबे में से 02 शव और बरामद किये गए है, जिनकी शिनाख्त अनिता वोहरा पत्नी अमर वोहरा व जटिल पुत्र अमर वोहरा, निवासी नेपाल के रूप में हुई। वर्तमान समय तक कुल प्राप्त शवों की संख्या 07 हो गयी है।