Saturday, May 17th 2025

गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स संगठन ने पहलगाम हमले पर किया रोष व्यक्त

गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स संगठन ने पहलगाम हमले पर किया रोष व्यक्त
कोटद्वार । गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स संगठन ने पहलगाम हमले पर रोष व्यक्त करते हुए भारत सरकार से आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि केंद्र सरकार को इस संबध में शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। इस संबध में संगठन कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पड़ोसी देश प्रायोजित आतंकवादियों के इस कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए, कम है। यह पहली बार नहीं है जब पड़ोसी देश द्वारा आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजा गया है। इसलिए अब समय आ गया है कि आतंकियों के खिलाफ एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाए। मौके पर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में संगठन अध्यक्ष गजराज सिंह नेगी, बलवान सिंह रावत, सुधीर रावत, किशनपाल मेहरा और राजेंद्र सिंह सहित संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।