Saturday, January 11th 2025

गौचर : पाॅलीटेक्निक के छात्र का कमरे के अंदर पंखे पर झुलता हुआ मिला शव

गौचर : पाॅलीटेक्निक के छात्र का कमरे के अंदर पंखे पर झुलता हुआ मिला शव

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गौचर स्थित डाटपुल के पास कमरे के अंदर एक नाबालिक छात्र का शव लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि छात्र पाॅलीटेक्निक में अध्ययनरत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय गौचर भेज दिया है।

चैकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाई ने बताया कि जलगांव (सिदोली) निवासी 17 वर्षीय कृष्णा पॉलीटेक्निक गौचर में पढ़ता था। उसका परिवार गांव गया था और वह कमरे में अकेला था। रविवार को जब उसके परिजन गांव से लौटे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो कोई जबाव न मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरबाजा तोड़ा तो अंदर पंखे पर  कृष्णा का शव लटका हुआ था। शव को उतार कर पंचनामें की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। बताया कि फांसी लगाकर आत्म हत्या किये जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।