Sunday, January 19th 2025

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने किया नेशनल हाईवे निर्माण कार्य का निरीक्षण

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने किया नेशनल हाईवे निर्माण कार्य का निरीक्षण
कोटद्वार। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोमवार को नेशनल हाईवे पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को समय पर निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद ने विभाग से क्षतिग्रस्त जगह के विकल्प के लिए कोई स्थाई प्रस्ताव देने  को भी कहा। 
सोमवार को कोटद्वार स्थित वन विभाग के गेस्ट हाऊस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद अनिल बलूनी का अभिनंदन किया इसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास में वे तत्परता से जुटे हुए हैं। कहा कि जनता की समस्या का संपूर्ण समाधान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। कहा कि आमजन की परेशानियों को दूर कराने के प्रति गंभीर है और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत, कुलदीप रावत, धर्मवीर गुसाईं आदि मौजूद रहे।