Friday, December 27th 2024

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गंगा रन का किया गया आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गंगा रन का किया गया आयोजन
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज दिनांक 26 सितम्बर 2023 को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की श्रृंखला में गंगा रन का किया गया आयोजन। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ. एल आर राजवंशी द्वारा सभी गंगा रन में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को सम्बोधित किया की खेल हमारे जीवन में न केवल  ऊर्जा का संचार करता है, बल्कि ये समाज में स्वच्छता/जागरूकता के प्रचार प्रसार के संदेश देने का खेलों का बहुत महत्व है।

छात्रा वर्ग 200 मीटर दौड़ में 

  1. शीतल प्रथम
  2. तनु द्वितीय
  3. साक्षी तृतीय 

पुरुष वर्ग 200 मीटर दौड़ में

  1. नवनीत रावत प्रथम
  2. भास्कर द्वितीय
  3. अदीप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 
अन्य खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट मैच का आयोजन भी कराया गया जिसे अलकनंदा और भागीरथी टीम के बीच खेला गया । कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षक विमल रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।