Wednesday, January 8th 2025

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में गंगा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ समापन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में गंगा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ समापन
गोपेश्वर : राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन एवं आईसी गतिविधियों के तहत महाविद्यालय में नमामि गंगे की तत्वाधान में 16 मार्च से 31 मार्च 2024 तक मनाए जाने वाला गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में गंगा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कुलदीप सिंह नेगी ने अपने संबोधन में  नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत किए गए स्वच्छता कार्यों  की प्रशंसा करते हुए कहा कि नमामि गंगे की छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर की साफ सफाई से लेकर गली मोहल्लों और शहर  कस्बा की सफाई के साथ-साथ विभिन्न जल स्रोतों की सफाई व गंगा आरती कार्यक्रम के माध्यम से गंगा को साफ करने का कार्य किया वह बड़ा ही सराहनीय कदम है और कहा कि आज हमें इस स्थान से संकल्प लेना होगा कि मां गंगा को हमेशा हर व्यक्ति हर नौजवान हर छात्र और हर आदमी साफ सुथरा रखेगा और अपने आस-पड़ोस की सभी  जलधारा जल स्रोतों नलों   गाड़  गधिरो को भी साफ सुथरा रखेंगे और घर आंगन को भी हमेशा साफ सुथरा रखेंगे इसी से गंगा पवित्र और निर्मल होगी ।
इस कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के संकाय अध्यक्ष  चंद्रावती जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र देश रीड होती है,   छात्र बड़े  से बड़े बदलाव कर सकते हैं वह शायद ही अन्य लोग कर पाए, इसलिए यह गंगा स्वच्छता अभियान के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है उसमें छात्रों की अहम भूमिका है छात्र परिवर्तनशील होता है और गंगा में भी छात्र आवश्यक परिवर्तन लाएगा । इसी क्रम में प्रोफेसर एमके उनियाल ने कहा कि आज इन कार्यक्रमों के माध्यम से गंगा अवश्य साफ हुई है और इसके साथ-साथ आमजन भी गंगा की प्रति सजग हुआ है जिससे गंगा पवित्र होती जा रही है।
कार्यक्रम में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि  गंगा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया है  इससे अवश्य ही  छात्र-छात्राएं कुछ सीखे होंगे और अपने जीवन में उतारा होगा और संकल्प लिया होगा, छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिदिन बढ़ चढ़कर भाग लिया और इन्होंने छात्रों का आवाहन किया कि आगे भी छात्र-छात्राएं गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल  बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे ।
इस संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा नमामि गंगे की नोडल अधिकारी ने समापन कार्यक्रम में  रखी और इस कार्यक्रम को सफल बताया? कार्यक्रम का संचालन अवंतिका   गड़िया छात्र संघ उपाध्यक्ष ने किया कार्यक्रम में डॉक्टर मनीष कुकरेती, डॉक्टर सुनील सिंह भंडारी, डॉ भावना मेहरा, डॉक्टर रुपिन कंडारी, डॉ रमाकांत यादव के अतिरिक्त नमामि गंगे के वालंटियर छात्र छात्राएं रश्मि, मनीषा, आकाश कुमार, मनजीत, दीपा, चंद्रा, प्रियंका, रश्मि, चंद्रकला  सौरभ सती, निधि  उषा, योगिता, लक्ष्मण सिंह, अभिषेक शर्मा, रोहित छात्र संघ उपाध्यक्ष एवं छात्र संघ अध्यक्ष  आयुष गॉड  भी उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं ने भी नमामि गंगा कार्यक्रम की सराहना की