धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन, गणपति बप्पा मोरिया के नारो से गूंजता रहा पूरा शहर
कोटद्वार । दस दिवसीय गणेश महोत्सव के अंतिम दिन गणेश चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से निकाली गई। श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाए और अबीर-गुलाल उड़ाकर होली खेली। इस दौरान भक्तों ने नम आंखों से गजानन की मूर्ति को खोह नदी में विसर्जित किया। इस अवसर पर सिद्धि विनायक सेवा समिति इंदिरानगर आमपड़ाव, श्री भैरव मंदिर आमपड़ाव, कड़क पहाड़ी समिति काशीरामपुर तल्ला, गजानन समिति नन्दपुर सहित शहर की तमाम समितियों व स्थानीय लोगों ने गणेश महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन यात्रा निकाली । विसर्जन यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी में पहुंची। जहां श्रद्धालुओं और समितियों के पदाधिकारियों ने गणेश प्रतिमा को नदी में विर्सजित किया ।