Saturday, December 21st 2024

श्री नरेंद्र सिंह भण्डारी राजकीय पॉलीटेक्निक पोखरी में फ्रेशर दिवस का किया गया आयोजन

श्री नरेंद्र सिंह भण्डारी राजकीय पॉलीटेक्निक पोखरी में फ्रेशर दिवस का किया गया आयोजन

पोखरी/चमोली : श्री नरेंद्र सिंह भण्डारी राजकीय पॉलीटेक्निक, पोखरी में फ्रेशर दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति देते हुए विभिन्न कार्यो में प्रतिभाग किया। जिसमे छात्र/छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए गीत, डांस, नाटक, भाषण और विभिन्न इंडोर खेलो मे प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड पोखरी मोहम्मद तस्दीक ने सभी विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग की महत्वता बताते हुए इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा के करियर काउंसलिंग पर प्रकाश डाला और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके साथ ही संस्था के प्रधानाचार्य दिनेश कन्जोलिया ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए एक अच्छा इंजीनियर बन राष्ट्र के निर्माण अपना योगदान देने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि यह आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण है, जहां आप शिक्षा और ज्ञान के नए आयामों को प्राप्त करने जा रहे हैं। आज हम आपके स्वागत के लिए यहाँ एकत्रित हुए हैं और आप सभी को हमारी शैक्षणिक परिवार का हिस्सा बनने पर गर्व हो रहा है।

प्रधानाचार्य दिनेश कन्जोलिया ने कहा कि इस संस्थान में आने के साथ ही, आप केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग, और नेतृत्व की कला भी सीखेंगे। यहाँ आपको न केवल तकनीकी ज्ञान मिलेगा, बल्कि जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं का भी अनुभव प्राप्त होगा। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे संस्थान के विद्यार्थियों ने हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, और हमें विश्वास है कि आप सभी भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। हमारे शिक्षकगण आपकी हर प्रकार से सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

प्रधानाचार्य दिनेश कन्जोलिया ने कहा कि आप सभी को मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप अपने शैक्षिक जीवन में न केवल उत्कृष्टता प्राप्त करें, बल्कि एक बेहतर इंसान भी बनें। अनुशासन, कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं। इसलिए, पूरे मन और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें। अंत में, मैं यह कहना चाहूँगा कि इस संस्थान में आपके आने से हम सभी को एक नई ऊर्जा मिली है। आप हमारे भविष्य हैं, और हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप अपनी प्रतिभा का सर्वोत्तम उपयोग करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में शैक्षिणिक प्रभारी सुदर्शन सिंह, रसायन प्रवक्ता नवीनचंद्र, प्रवक्ता सिविल इंजी.अंकित असवाल, प्रवक्ता इलेक्ट्रिकल इंजी. विष्णु कुमार, सभी कर्मशाला अनुदेशक और समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।