Wednesday, December 18th 2024

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से की शिष्टाचार भेंट कर किया आशीर्वाद प्राप्त

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से की शिष्टाचार भेंट कर किया आशीर्वाद प्राप्त
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व गंगोत्री क्षेत्र से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने श्री गुरु रामराय दरबार साहिब के मंहत पूज्य श्री देवेंद्र दास महाराज  से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र मे श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उनका अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रामराय दरबार साहिब द्वारा देहरादून मे महंत इन्द्रेश अस्पताल के माध्यम से आमजन व गरीब वर्ग के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जो उत्तराखंड सहित देशभर से आने वाले गरीब असहाय लोगों के लिए लाभप्रद है। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी क्षेत्र के दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों को उनके आग्रह पर महंत इन्द्रेश अस्पताल मे समुचित इलाज मुहैया करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजपुर क्षेत्र से पूर्व विधायक राजकुमार भी मौजूद रहे।