Thursday, December 19th 2024

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन, मेडिकल कॉलेज का निर्माण अविलंब शुरू करने की उठाई मांग

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन, मेडिकल कॉलेज का निर्माण अविलंब शुरू करने की उठाई मांग
 
कोटद्वार। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अविलंब आरंभ करने की मांग की है। इस संबध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि कोटद्वार क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2015-16 में ही स्वीकृत हो गया था और इसके लिए 192 बीघा भूमि भी उपलब्ध करा दी गई थी। कॉलेज निर्माण के लिए राज्य सरकार ने भी बजट आवंटित कर दिया था। इसके तहत कॉलेज की भूमि पर चहारदीवारी व नलकूप निर्माण कार्य प्रगति पर था, लेकिन 2017 में सत्ता परिवर्तन होने के कारण कॉलेज के निर्माण कार्य रोक दिया गया और भूमि को श्रम विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया। उक्त भूमि पर यूपी के ठेकेदारों से अवैध खनन कराकर निर्माणाधीन नलकूप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कहा कि उनके हस्तक्षेप के बाद फिर श्रम विभाग से भूमि को कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए हस्तांतरित किया गया। लेकिन कॉलेज निर्माण कार्य अभी तक आरंभ नहीं हो पाया। कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण समय पर हो गया होता तो क्षेत्रीय जनता को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य को अविलंब आरंभ करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करने की मांग की है।