Thursday, July 24th 2025

कोटद्वार-दिल्ली सिद्धबली एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राईवर पर मुकदमा दर्ज, हाथी की मौत के बाद वन विभाग ने की कार्यवाही

कोटद्वार-दिल्ली सिद्धबली एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राईवर पर मुकदमा दर्ज, हाथी की मौत के बाद वन विभाग ने की कार्यवाही

कोटद्वार : कोटद्वार दिल्ली के बीच चलने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत होने के मामले में ट्रेन के ड्राइवर के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया गया है। तो वहीं, रेलवे द्वारा भी घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी है। बीते सोमवार की दोपहर कोटद्वार से दिल्ली के लिए रवाना हुई श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए डीआरएम राजकुमार ने कोटद्वार पहुंचकर घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली थी। जिसमें उन्होंने कॉशन क्षेत्र एवं ट्रेन की गति पर मंथन किया था। इसी बीच वन प्रभाग नजीबाबाद की कौड़िया रेंज के रेंजर सचिन शर्मा की ओर से वन अधिनियम के तहत ट्रेन के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वही अब हाथी बाहुल्य क्षेत्रों में ट्रेन की गति कम करने का निर्णय लिया गया है।