Wednesday, October 30th 2024

IHMS कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया लोक पर्व हरेला कालेज प्रबंधन, प्राध्‍यापकों और छात्र छात्राओं ने रोपे विभिन्‍न प्रजातियों के पौधे

IHMS कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया लोक पर्व हरेला कालेज प्रबंधन, प्राध्‍यापकों और छात्र छात्राओं ने रोपे विभिन्‍न प्रजातियों के पौधे
 
कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से लोक पर्व हरेला को धूमधाम से मनाया गया। कालेज प्रबंधन, प्राध्‍यापकों और छात्र छात्राओं ने पौधे रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प लिया। मंगलवार को कालेज के डायरेक्‍टर एडमिन कर्नल बीएस नेगी (सेनि) के मार्ग दर्शन में छात्र छात्राएं और प्रध्‍यापक कालेज के खेल मैदान में पहुंचे। उन्‍होंने मैदान के किनारे विभिन्‍न प्रकार के छायादार, फलदार और जड़ी बूटी के पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर कर्नल बीएस गुसाईं ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन की कल्‍पना नहीं की जा सकती है। पेड़ पौधे हमें जीवन दायनी ऑक्‍सीजन देते हैं, जिससे जीव-जंतु जीवित रहते हैं। लेकिन, वर्तमान में जिस प्रकार पेड़ों को काटने का कार्य किया जा रहा है। जंगलों को काटकर वहां पर कंकरीट के भवन बन रहे हैं, जो पर्यावरण के लिए चिंताजनक है। पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने के कारण आज प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। धरती का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी, सर्दी और बारिश पिछले सभी रिकार्ड तोड़ रही है। इसी प्रकार अगर पर्यावरण की उपेक्षा की गई तो भविष्‍य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
उन्‍होंने छात्र छात्राओं और प्राध्‍यापकों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुकता फैलाने की अपील की । इस अवसर पर कालेज के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजयराज नेगी, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, असिस्‍टेंट प्रोफेसर सपना रौथाण समेत सभी प्राध्‍यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।