Home उत्तराखण्ड क्रिसमस व नव वर्ष पर पर्यटकों की सुरक्षा पर रहेगा फोकस – एसपी सुरजीत पंवार

क्रिसमस व नव वर्ष पर पर्यटकों की सुरक्षा पर रहेगा फोकस – एसपी सुरजीत पंवार

by Skgnews

गोपेश्वर (चमोली)। क्रिसमस व नव वर्ष पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सुरजीत पंवार ने मासिक अपरोध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन आयोजित कर बाहर से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष फोकस करने पर जोर दिया। मासिक अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन में बोलते हुए एसपी पंवार ने कहा कि क्रिसमस एवं नववर्ष के दौरान होने वाले सभी आयोजनों में सुदृढ़ अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। जनपद के सभी बैंकेट हॉल, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशालाओं, होमस्टे एवं अन्य आयोजन स्थलों का समय रहते निरीक्षण कर अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र, उसका नवीनीकरण तथा फायर उपकरणों की कार्यशीलता सुनिश्चित हो।

उन्होंने क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर संभावित घटनाओं को देखते हुए अत्यंत सतर्क, सूक्ष्म एवं प्रो-एक्टिव पुलिसिंग अपनाने पर जोर दिया। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखने और कार्रवाई करने पर बल दिया। मंदिरों का फायर सेफ्टी ऑडिट, प्रभावी यातायात प्रबंधन तथा हुड़दंगियों पर नियंत्रण को प्रभावी कदम उठाने की बात कही। कहा कि नववर्ष आयोजनों के नाम पर होने वाली साइबर ठगी को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, जागरूकता एवं त्वरित कार्रवाई की जाए। एसपी ने औली, चोपता एवं अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बाहरी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम और वाहनों की सघन चेकिंग करने को कहा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नियमित रात्रि गश्त, पिकेट ड्यूटी एवं भ्रमणशीलता करने पर भी जोर दिया। कोहरे एवं धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भारी एवं अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का विशेष अभियान चलाने तथा पाला प्रभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने पर भी जोर दिया। कहा कि लंबित विवेचनाओं का नियमानुसार निस्तारण किया जाए।

इस दौरान विगत माह में ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद रावत व विजय प्रकाश, उपनिरीक्षक रुकम सिंह, अपर उपनिरीक्षक दलवीर सिंह, देवेन्द्र भारती व मनोज पटवाल, हेडकांस्टेबल अरुण गैरोला, हेड कांस्टेबल सतीश रावत, नागेन्द्र, अमरदेव, गोपाल बिष्ट व सतेन्द्र, सिपाही आशुतोष तिवारी, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप रावत, भरत टोलिया, कांस्टेबल, पंकज मैखुरी व मुकेश सैलानी, महिला कांस्टेबल शाहीन, होमगार्ड यशपाल, महिला होमगार्ड शिवानी को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चमोली पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, कर्णप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी  गिरीश बिष्ट, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी विपुल कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

related posts