Tuesday, January 7th 2025

जीएमओयू के संचालक मंडल के चुनाव में पांच लोगों ने लिए नाम वापस

जीएमओयू के संचालक मंडल के चुनाव में पांच लोगों ने लिए नाम वापस
 
कोटद्वार । आगामी 28 अक्टूबर को होने जा रहे जीएमओयू लिमिटेड के वार्षिक चुनाव के लिए 13 लोगों ने संचालक पद हेतु आवेदन किया था । मंगलवार 15 अक्टूबर को नाम वापसी का दिन था । जिसमें पांच लोगों हनुमंत पटवाल, ताजवर खत्री, गणेश भट्ट, केशर सिंह नेगी व सुरेंद्र सिंह रावत ने अपने अन्य साथियों गजे सिंह रौथाण, अर्जुन सिंह रावत, बलराज सिंह व गणेश जुयाल के समर्थन में नाम वापस ले लिया है । सभी लोगों ने अपनी जीत का दावा किया है ।